The rate of corona infection worldwide is now the fastest in India. The second wave of Corona in India has created a furore, people are suffering from every day deaths and health inconveniences. In such a situation, now the finance minister Nirmala Sitharaman's husband and economist Parkala Prabhakar has expressed his displeasure and fiercely criticized the Modi government over the Corona crisis. He said that instead of helping the people, the government is engaged in headline management and patting itself on the back. He was speaking during an event on his YouTube channel.
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब भारत में सबसे ज्यादा तेज है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है, हर दिन होने वाली मौतें और स्वास्थ्य असुविधाओं से लोग बेहाल हैं। ऐसे में अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति और अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर ने कोरोना संकट को लेकर मोदी सरकार पर नाराजगी जाहिर की और जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की मदद करने के बजाय हेडलाइन मैनेजमेंट और अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है। वह अपने यूट्यूब चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।
#Coronavirus #ParakalaPrabhakar #NirmalaSitharaman